प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का चौथा बेटा एहज़म बाल संरक्षण गृह में है। घटना के वक्त नाबालिग होने के चलते उसे जेल नहीं भेजा गया था। हालांकि, अब खबर है कि एहज़म बालिग हो गया है। एहज़म अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का चौथे नंबर का बेटा है।
बीते बुधवार को एहज़म अहमद 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है। अब बाल समिति के निर्णय पर अतीक के चौथे बेटे की रिहाई टिकी है। कुछ दिन पहले ही अतीक की बहन शाहीन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर एहज़म की कस्टडी मांगी गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बाल कल्याण समिति को निर्णय लेने को कहा था।
बता दें कि एहज़म अहमद का नाम भी उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया था। अतीक (Atiq Ahmed) के वकील खान सौलत हनीफ ने खुद अपने बयान में इस बात को कबूला था। सभी शूटरों व अतीक-अशरफ के मोबाइल फोन पर फेसटाइम एप के जरिए आईडी बनाने वाला और कोई नहीं बल्कि एहज़म ही था। प्रयागराज पुलिस ने एहज़म का नाम भी केस डायरी में शामिल किया था।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने मीका को भेजा लीगल नोटिस, जैकलीन से है कनेक्शन
फिलहाल, अब देखना होगा कि बाल संरक्षण गृह से अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे एहज़म को कहां भेजा जाता है। क्योंकि, अब वो बालिग हो चुका है तो उसे बाल संरक्षण गृह में कानूनन नहीं रखा जा सकता है।