लखनऊ। माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के फरार चल रहे बेटे मोहम्मद उमर अहमद (Umar Ahmed) ने मंगलवार को लखनऊ में सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उस पर दो लाख रुपये का इनाम था और फरार चल रहा था। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है।
उमर पर लखनऊ के रियल एस्टेट व्यापारी मोहित अग्रवाल को अगवा कर देवरिया जेल ले जाने और मारपीट कर करोड़ों की संपत्ति अपने नाम कराने का आरोप है।
15 IPS अफसरों का ट्रांसफर, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन
उसे कस्टडी में ले लिया गया है। इसके पहले अतीक का छोटा बेटा अली अहमद प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर कर चुका है और अब नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।