चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के ओरा-ममसी घाट में अवैध खनन की सूचना पर दबिश देने गई इलाकाई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। साथ ही पुलिस कर्मियों की बाइक भी तोड़ दी। खनन माफियाओं के हमले की खबर से जिले में हड़कम्प मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले माफियाओं की जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा।
गौरतलब है कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के ओरा-ममसी घाट पर सत्ता से जुड़े माफियाओं द्वारा लम्बे समय से अवैध खनन किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार थाना पुलिस से की गई। लेकिन थाना पुलिस द्वारा न तो मामले को गंभीरता से लिया गया और न ही माफियाओं पर कोई कार्रवाई की गई।
लखनऊ से नोएडा तक बिना रूके फर्राटा भरेंगे वाहन, टोल प्लाजा पर भी नहीं लगेगी ब्रेक
बुधवार को ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन की सूचना बीते मंगलवार को भी एसडीएम,पहाड़ी पुलिस, खनिज अधिकारी और क्षेत्राधिकारी को भी दी गयी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। बुधवार की सुबह जब पहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तो बालू माफियाओं ने लाठी डंडे, फरसा, कुल्हाड़ी से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें दीपक, पंकज और नरेंद्र समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर ओरा-ममसी घाट में करोडो रुपये की बालू के हो रहे अवैध खनन के लिए जिम्मेदार कौन है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारियों की हालत यह है कि वो अपना सीयूजी नम्बर तक नहीं उठाते। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति कैसे प्रभावी हो सकेगी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेक्स रैकेट का खुलासा, दो विदेशी समेत 4 युवतियां गिरफ्तार
इस मामले में एसपी अंकित मित्तल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अवैध रोकने गई पुलिस टीम पर हमला करने वालों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।