Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माफिया गब्बर सिंह की 110 करोड़ की संपत्ति कुर्क

House Attached

House Attached

बहराइच। जिले के पयागपुर से जिला पंचायत सदस्य तथा जेल में निरुद्ध माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह (Gabbar Singh) द्वारा कथित तौर पर अवैध रूप से अर्जित करीब करीब 110 करोड़ रुपये की संपत्ति रविवार को जिला प्रशासन ने कुर्क (attached) कर ली। जिले के एक शीर्ष अधिकरी ने इसकी जानकरी दी।

डीएम दिनेश चंद्र सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने प्रशासनिक लाव लश्कर सहित बड़ी संख्या में पुलिस तथा पीएसी जवानों की मौजूदगी में शहर के पॉश इलाके डिगिहा स्थित करीब 85 करोड़ कीमत के होटल व रिजार्ट तथा 25 करोड़ के वीरसेन सिन्हा मार्केटिंग काम्प्लेक्स पर कुर्की की कार्यवाही की।  डीएम ने संवाददाताओं को बताया कि पयागपुर निवासी जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह उर्फ राजेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह के खिलाफ बहराइच व अन्य जनपदों में करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की सार्वजनिक व खुफिया रिपोर्ट के अनुसार सिंह के गिरोह के अपराधिक क्रियाकलाप अभी बंद नहीं हुए हैं। इसी वजह से गब्बर सिंह व उसके साथी मनीष जायसवाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी थी। गब्बर पर एक लाख और मनीष जायसवाल के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित था, हाल ही में इन दोनों की गिरफ्तारी हुई थी।

उन्होंने बताया कि होटल और रिजार्ट में मौजूद कर्मचारियों तथा उसमें ठहरे लोगों को पूरा समय देते हुए परिसर खाली कराया गया है। दोनों सम्पत्तियों की निगरानी का जिम्मा नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को दिया गया है।

डीएम ने कहा कि सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के उद्देश्य से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि उसी नीति के अनुपालन में यह कार्यवाही हुई है।   उन्होंने बताया कि आपराधिक क्रियाकलापों से अर्जित गब्बर व उसके गैंग के सदस्यों की अन्य सम्पत्तियों की भी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version