Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खनन माफिया हाजी इकबाल का बड़ा बेटा अरेस्ट, दुबई भागने की फिराक में था वाजिद

Wajid

Wajid

सहारनपुर। जनपद की पुलिस ने खनन माफिया व पूर्व MLC हाजी इकबाल (Haji Iqbal) के सबसे बड़े बेटे वाजिद (Wajid) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छह माह में हाजी इकबाल के तीन बेटे, भाई महमूद अली, नौकर और रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि अभी तक हाजी इकबाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। जबकि हाजी इकबाल पर 50 हजार इनाम भी घोषित कर रखा है। लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ है।दिल्ली के IG ने एयरपोर्ट से इसे गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है विदेश भागने की फिराक में था।

थाना मिर्जापुर में हाजी इकबाल के मुंशी ने दो माह पूर्व हाजी इकबाल और उसके बड़े बेटे वाजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुंशी ने रविंद्र की ओर से धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने और बंधक बनाने की रिपार्ट के बाद पिता-पुत्र वांछित चल रहे थे।

शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, अब यहां दर्शन देंगी मां गंगा

MP-MLA कोर्ट के जज मयंक प्रकाश ने पूर्व MLC हाजी इकबाल और उसके बड़े बेटे वाजिद के गैर जमानती वारंट जारी किया था।

पुलिस को अब 50 हजार के इनामी हाजी इकबाल की तलाश है।

Exit mobile version