भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के माफिया विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के अपराधिक कृतियों से अर्जित धन से खरीदी गई संपत्ति को जिला प्रशासन के आदेश पर जब्त कर लिया गया।
अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि विजय मिश्रा (Vijay Mishra) द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपनी बेटी सीमा मिश्रा व दामाद हरिशंकर मिश्रा तथा गैंग के सक्रिय सदस्य भतीजे मनीष मिश्रा की पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम से प्रयागराज में करोड़ों रुपए मूल्य की दो इमारत को अंतर्गत धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट जब्त कर लिया गया।
बताया जाता है कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त दोनों भवनों की अनुमानित कीमत 17 करोड़ 40 लाख रूपए है। गैंगस्टर अभियुक्त मनीष मिश्रा के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, एन एस ए, गुंडा, गैंगस्टर, लूट, अपहरण, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के लगभग दो दर्जन अभियोग है।
गैंग लीडर माफिया विजय मिश्रा के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं।