मीरजापुर। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी (Nandi) ने शनिवार को यहां कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार में गुंडई और वसूली का दौर व्यापारी एवं वैश्य समाज के लोग भूले नहीं हैं। सात मार्च को मीरजापुर का एक-एक व्यापारी एकजुट होकर अपनी सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली के लिए वोट जरुर करेगा।
वे आशीर्वाद यात्रा को संबोधित कर रहे थे। भाजपा का परचम लहराने के लिए शनिवार को एक बार फिर ताकत झोंकी गई। लालडिग्गी स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और नगर भ्रमण कर मीरजापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रत्नाकर मिश्र के लिए जनसमर्थन मांगा।
बसपा प्रत्याशी पर बम से हमला, कैबिनेट मंत्री नंदी के समर्थकों पर लगा आरोप
माफिया डान मुख्तार अंसारी के बेटे के वायरल वीडियो पर कैबिनेट मंत्री ने हमला बोला। कहा, जैसा बाप, वैसा बेटा। माफियाधीश अखिलेशजी अपने गुंडों को संभालो। माफिया और गुंडों पर योगी का बुलडोजर चलता रहेगा।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शक्ति के साथ भक्ति का संगम दिखा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि व्यापारियों का व्यापार, सम्मान और भविष्य भाजपा राज में ही सुरक्षित है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने आशीर्वाद यात्रा निकाली। इसमें शक्ति के साथ भक्ति का संगम दिखा।