Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो हिस्सों में बंटी मगध सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मचा हड़कंप

Magadh Superfast Express

Magadh Superfast Express

पटना। रविवार को बिहार के बक्सर जिले में तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (Magadh Superfast Express) की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच सुबह करीब 11.08 बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शारस्वती चंद्रा ने बताया कि यह घटना तब हुई जब नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) (Magadh Superfast Express) की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच दो हिस्सों में बंट गई। बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए हैं और अधिकारी इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना कैसे हुई, इसके कारणों की जांच के आदेश दिए जाएंगे।

शनिवार को एमपी में भी हुआ था ट्रेन हादसा

इससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश में एक ट्रेन हादसा हो गया था। जहां शनिवार सुबह इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे जबलपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे। हादसा सुबह करीब 5.40 बजे हुआ। इस दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने घटना के जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है।

जबलपुर स्टेशन पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22191) के दो डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास पहुंच रही थी। पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के ठीक पीछे थे। पटरी से उतरने की घटना प्लेटफॉर्म से करीब 50 मीटर दूर हुई।

Exit mobile version