Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Magh Mela: कल्पवासी शिविर में लगी आग, आधा दर्जन लोग झुलसे

fire

Huge fire breaks out in school hostel in Kenya

प्रयागराज। माघ मेला (Magh Mela) के सेक्टर चार में ब्रह्म ऋषि स्वामी आत्मानंद भक्ति संस्थान के शिविर में आग (Fire)  लग गई। शैया दान के बाद आज कल्पवासी भंडारे का आयोजन कर रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लगी।

हादसे में बिट्टन सिंह (50), शिवपूजन सिंह (55), विजय सिंह (40), राज भूषण सिंह, चटकीला सिंह, इंद्रपाल सिंह निवासी सराय खजुरी प्रतापगढ़ के जले हैं।

सड़क हादसे को देखने जमा हुए लोगों को ट्रक ने रौंदा, पांच की मौत

इनमें से  बिटल सिंह शिवपूजन सिंह, उषा सिंह और विजय सिंह को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version