Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं रहे प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा, 71 साल की उम्र में कहा अलविदा

Magician OP Sharma

Magician OP Sharma

कानपुर। हैरत भरी जादुई कला से देश-विदेश में नाम कमाने वाले जादूगर ओपी शर्मा (Magician OP Sharma) का शनिवार देर रात निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले 71 वर्षीय ओपी शर्मा बीते कुछ माह से बीमार थे और कानपुर स्थित भूतबंगला में रह रहे थे। ओपी शर्मा के निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालों और प्रशंसकों में मायूसी है। कई राजनीतिक हस्तियों ने ओपी शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

भूत बंगला था उनका ठिकाना

जादू के बेताज बादशाह कहलाने वाले ओपी शर्मा (Magician OP Sharma) ने कानपुर के बर्रा-दो में अपना आवास बनवाया था। उन्हें जादू से इतना लगाव था कि अपने आवास का नाम ‘भूत बंगला’ रखा। कानपुर शहर में कोई अनजान व्यक्ति उनके आवास पर पहुंच जाय तो वह बंगले का दृश्य देखते ही जान जाता था कि यहां कोई जादूगर रहता है।

राजनीति में भी आजमाई थी किस्मत

अपनी कला में माहिर ओपी शर्मा (Magician OP Sharma) ने राजनीतिक क्षेत्र में भी किस्मत आजमाई थी। लेकिन वह उसमें सफलता हासिल नहीं कर सके। उनके रिश्ते समाजवादी पार्टी से काफी अच्छे थे और उन्हें सपा ने कानपुर के गोविन्दनगर विधानसभा सीट से वर्ष 2002 में चुनाव मैदान में उतारा था।

ओपी शर्मा के निधन पर राजनेताओं ने जताया शोक

जादूगर ओपी शर्मा के निधन की जानकारी मिलते ही भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और सांसद देवेंद्र सिंह भोले, कानपुर महापौर प्रमिला पाण्डेय, सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी समेत अन्य राजनेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जादू की दुनिया में नाम कमाया और भूतबंगला को अपना ठिकाना बनाया। वह अपने पीछे तीन पुत्र, एक पुत्री और पत्नी का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Exit mobile version