Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौ अपराधियों को मजिस्ट्रेट ने छह माह के लिए किया जिला बदर

Jila Badar

jila badar

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था और जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा नौ अपराधियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए छह माह के लिए जनपद से जिला बदर (Jila Badar) कर दिया।

इसके अलावा 11 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थानों में प्रत्येक माह आगामी छह माह तक उपस्थिति दर्ज कराये जाने के आदेश दिये गये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना रामगावं अन्तर्गत ग्राम लौकना निवासी फुरकान पुत्र गोबरे और मतीन पुत्र बहदू उर्फ अकबर अली, थाना मोतीपुर के ग्राम मिश्रीपुरवा सर्रामुन्दरी निवासी संजय पुत्र ठाकुर, थाना बौण्डी के ग्राम बिसवा बगिया निवासी गुड्डे पुत्र बाबादीन, थाना रिसिया के ग्राम सिख्खनपुरवा गोकुलपुर निवासी राम सिंह पुत्र बच्चन सिंह व थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम परशुरामपुर निवासी मुईद बेग पुत्र बिल्लू बेग, तौसिब बेग पुत्र मुजीब बेग, गुड़डू उर्फ मोहसिन बेग पुत्र मोईन बेग व कादिर बेग पुत्र नाज़िर बेग को छह माह के जिला बदर (Jila Badar) किया गया है।

इसके अलावा थाना रामगांव अन्तर्गत ग्राम खैराधौकल निवासी छब्बन खां पुत्र इब्राहीम, थाना फखरपुर के ग्राम केवलीपुरवा टेण्डवामहन्त निवासी मनोज पुत्र राम मिलन व श्यामू पुत्र कर्ताराम, थाना कोतवाली नानपारा के ग्राम मोतीपुरसिंहपुरवा निवासी मनोज पुत्र मिहीलाल, थाना विशेश्वरगंज के ग्राम लक्खारामपुर निवासी शिवप्रसाद दुबे पुत्र रामफेरे, रामकुमार उर्फ शिव कुमार पुत्र रामफेरे और रामानन्द पुत्र राम कुमार, ग्राम प्रतापपुर तरहर निवासी शिव कुमार पाण्डेय पुत्र अयोध्या प्रसाद, थाना खैरीघाट के ग्राम एकघरा निवासी भोलानाथ पुत्र रामहरख, थाना रिसिया के मोहल्ला राजेन्द्रनगर सिसई सलोन निवासी सरीफुतद्दीन पुत्र बुद्धू पठान उर्फ सलीमुद्दीन, थाना मोतीपुर के ग्राम दौलतपुर निवासी शकील पुत्र मोहम्मद शफी को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि ये सभी आगामी छह माह तक प्रत्येक माह उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।

Exit mobile version