वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने गुरुवार शाम बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। गंगा के रास्ते क्रूज से ललिता घाट स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे डॉ भागवत का वैदिक मंत्रोचार के बीच वैदिक ब्राह्मणों ने स्वागत किया।
इसके पश्चात आरएसएस प्रमुख ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बने मल्टीपर्पज हॉल, वाराणसी गैलरी, सिटी म्यूजियम, वीविंग गैलरी सहित कई भवनों को देखा।
मोहन भागवत ने गुरु गोरक्षनाथ के किए दर्शन, विधि-विधान से की पूजा अर्चना
मोहन भागवत जब मंदिर चौक में पहुंचे तब उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम को देखकर कहा कि बाबा का दरबार अब भव्य एवं अलौकिक हो गया है। बेहतरीन लाइटिंग की वजह से धरती से लेकर आसमान तक विश्वनाथ जी की आभा फैल रही है।
समाज की इकाई कुटुम्ब है, व्यक्ति नहीं : मोहन भागवत
इसके बाद आरएसएस प्रमुख सप्त ऋषि आरती में पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा की भव्य आरती देखी। आरती के पश्चात उन्होंने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया और विश्व कल्याण के लिए मंगल कामना की।
दर्शन पूजन के पश्चात मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा भी मौजूद रहे।