Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महागठबंधन बिहार में फिर से नरसंहार का दौर शुरू करने की कोशिश कर रहा है : सुशील

Susheel Modi

Susheel Modi

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की अगली सरकार में महज दो साल के अंदर मोटर से सिंचाई के लिए सस्ती दर पर हर खेत तक बिजली पहुंचा दी जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने शनिवार को यहां इटाढ़ी उच्च विद्यालय मैदान में राजपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजग सरकार ने गांव-गांव तक पक्की सड़क, हर घर तक नल का जल एवं हर घर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर के हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकरा कर टूटा, बाल बाल बचे

उन्होंने कहा कि अगले दो साल में हर खेत को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही किसानों को बिजली के लिए छह रुपये 65 पैसे की जगह केवल 65 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल देना होगा।

श्री मोदी ने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) को सीट दिए जाने को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि जिसने अधिसंख्य लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा किया हुआ है उसे बिहार विधानसभा चुनाव में सहयोगी बनाकर महागठबंधन बिहार में फिर से नरसंहार का दौर शुरू करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला और कहा कि महागठबंधन ने श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है लेकिन वह तो नौवीं कक्षा भी उत्तीर्ण नहीं हैं।

बिहार चुनाव : महागठबंधन ने 10 लाख नौकरी और शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का संकल्प पत्र किया जारी

भाजपा नेता ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के पास 15 लाख की मोटरसाइकिल और 40 लाख रुपये का मकान है। गरीबों को लूटकर उन्होंने अपना महल खरीदा है। उन्होंने दावा किया कि जनता ने बिहार में फिर से राजग की सरकार बनाने का मन बना लिया है और अगले 10 साल तक श्री नितीश कुमार मुख्यमंत्री बनकर रहेंगे।

Exit mobile version