Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाकाल मंदिर के पुजारी का कोरोना से निधन, आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी संक्रमित

Mahakal temple priest dies of corona

Mahakal temple priest dies of corona

कई वर्षों तक महाकाल मंदिर की सेवा करने वाले पुजारी चंद्र मोहन का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है।

उनके निधन की खबर आते ही उज्जैन के साथ-साथ महाकाल मंदिर परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। कोविड गाइडलाइन के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वह मार्च में संक्रमित हुए थे। हालत बिगड़ने पर चंद्र मोहन पुजारी को इंदौर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार को चंद्र मोहन के शव को उज्जैन लाया गया। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक शव परिवार को नहीं सौपा गया।

कानपुर, बरेली, नोएडा, प्रयागराज, अंबेडकरनगर में बनेंगे L-2 अस्पताल : अमित मोहन

शव का अंतिम संस्कार निगमकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने चक्र तीर्थ पर किया। बता दें महाकाल मंदिर के करीब आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों के भी संक्रमित होने की खबर है।

11 दिवसीय महामृत्युंजय जाप

कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए महाकाल की पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। यहां 11 दिवसीय महामृत्युंजय जाप चल रहा है। 76 पंडे पुजारी दो शिफ्ट में रोज महारुद्र महामृत्युंजय जाप कर रहे हैं। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने बताया कि अनुष्ठान की पूर्णाहुति 19 अप्रैल को होगी। मंदिर समिति द्वारा कोरोना वायरस के पूरी तरह खात्मे और जनकल्याण के लिए सवा लाख महामृत्युंजय जाप का अनुष्ठान किया गया है। इस दौरान मंदिर में उपस्थित सभी पंडितों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के दौरान बैरिकेड से दर्शनार्थियों की दर्शन की व्यवस्था यथावत चलती रहेगी।

Exit mobile version