सीतापुर। महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि (Mahant Bajrang Muni) को बुधवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। वहीं इससे पहले महंत की गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया था।
खबर आ रही है कि जल्द ही महंत को न्यायालय में पेश किया जा सकता है। 354 ए 509 मु अपराध संख्या 142 / 22 के तहत महंत बजरंग दास को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने विवादित बयान दिया था। वीडियो वायरल में वह भीड़ के सामने एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर रेप करने की बात कर रहा था। इस वीडियो को किसी शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया गया था। इसके बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया था। इसके बाद पुलिस ने महंत पर केस दर्ज कर लिया था।
अमरनाथ गुफा से आई बाबा बर्फानी की इस साल की पहली तस्वीर
विवादित बयान देने पर केस दर्ज होते ही महंत बजरंग मुनि ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। महंत ने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। उसने कहा था कि अगर मेरी किसी भी बात से उनको ठेस पहुंचा हो तो मैं सभी माताओं बहनों से क्षमा मांगता हूं। मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं।
वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस की ओर से कहा गया था कि इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी नगर को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि थाना खैराबाद पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार समुचित धाराओं में शिकायत दर्ज की गई है। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।