Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमर्यादित बयान देने वाले महंत बजरंग मुनि को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सीतापुर। मुस्लिम महिलाओं पर अमर्यादित बयान देने के मामले में महंत मुनि बजरंग दास (Mahant Bajrang Muni) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी सीतापुर ने कहा कि महंत बजरंग मुनि दास को मुस्लिम महिलाओं पर विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महंत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले सोमवार को खैराबाद कस्बे की एक मस्जिद पर आकर समुदाय की महिलाएं इकट्ठा हुईं। इस दौरान उन्होंने आरोपी महंत की गिरफ्तारी की मांग की थी। बीते गुरुवार को खैराबाद के महंत मुनि बजरंग दास द्वारा दिया गया विवादित बयान वायरल हुआ था। इसके बाद रविवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाने के लिए अपील की थी।

महंत बजरंग मुनि गिरफ्तार, महिलाओं को दी थी रेप की धमकी

सोमवार सुबह कस्बे में स्थित शीशे वाली मस्जिद के पास महिलाएं इकट्ठा हो गईं और आरोपी महंत को गिरफ्तार करने की मांग करने लगीं। मौके पर प्रभारी एसओ सियाराम चौरसिया व कस्बा इंचार्ज संजय सिंह पहुंचे और संभ्रांत नागरिकों की मदद से महिलाओं को समझाया कि मामले में जल्द ही कार्रवाई देखने को मिलेगी। जिसके बाद महिलाएं शांत होकर वापस लौट गईं।

Exit mobile version