साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेनद्र गिरी ने हाथरस में बेटी के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर दुख जताते हुए योगी सरकार की कार्रवाई को सही ठहराया है।
महंत ने बुधवार को यहां कहा कि प्रदेश की योगी सरकार विपक्ष के लगातार निशाने पर बनी हुई है, लेकिन अखाड़ा परिषद उनके समर्थन में हमेशा खड़ा है।
विडियो शेयर कर राहुल ने कहा- पीड़ित परिवार के साथ हुए अन्याय की सच्चाई जानना सबके लिए जरूरी
परिषद ने हाथरस में बेटी के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ सरकार की ओर से अब तक की गई कार्रवाई को सही ठहराया है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने इस मामले को लेकर हो रही राजनीति को भी गलत करार दिया है। उन्होंने कहा पहली बार सूबे का मुखिया एक संत बने हैं। योगी आदित्यनाथ अच्छे शासक के तौर पर शासन भी चला रहे हैं। लेकिन कुछ अराजक तत्व उन्हें जानबूझकर बदनाम करने के लिए साजिश रच रहे हैं।