Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता में भर्ती, सीएम योगी अस्पताल ने पहुंच जाना हाल

mahant nritya gopaldas

mahant nritya gopaldas

लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आइसीयू में भर्ती महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना।

हरियाणा उपचुनाव : चुनावी रिंग में योगेश्वर दत्त को कांग्रेस ने दी फिर पटखनी

बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास की बीते सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्होंने सीने में दर्द होने की भी शिकायत की थी। अभी कुछ दिन पहले ही महंत नृत्य गोपाल दास अगस्त के महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नृत्यगोपाल दास को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया था।

यूपी की राजधानी लखनऊ सहित इन 13 शहरों में इस दीपावली पर पटाखा बैन

छोटी छावनी के हैं महंत नृत्यगोपाल दास उनके शिष्य देश और दुनिया में फैले हुए हैं। वह सिर्फ राम जन्म भूमि न्यास के ही अध्यक्ष नहीं, बल्कि कृष्ण जन्म भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं। इसी नाते वो मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर वहां शिरकत करते रहे हैं। बता दें कि जब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर शुरू में साधु-संतों में असंतोष था, लेकिन बाद में इस ट्रस्ट में इसके अध्यक्ष के तौर पर महंत नृत्य गोपाल दास को लाया गया और उसके बाद साधु-संत संतुष्ट हो पाए थे।

गुजरात : क्लीन स्वीप की ओर बीजेपी बढ़ी, तो विजय रूपाणी बोले- ये तो अभी ट्रेलर है

नृत्य गोपाल दास का जन्म बरसाना मथुरा के कहोला गांव में 1938 में हुआ है। महज 12 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने संन्यास ले लिया था और मथुरा से अयोध्या आ गए थे। अयोध्या आने के बाद वो काशी चले गए। काशी जाने का मकसद संस्कृत की पढ़ाई करना था। 1953 में वह अयोध्या लौटे और मणिराम दास छावनी में रुके। उन्होंने राम मनोहर दास से दीक्षा ली थी। नृत्यगोपाल दास पर बाबरी विध्वंस में शामिल रहने का आरोप था। हालांकि सीबीआई कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है।

Exit mobile version