अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबीयत गुरुवार की सुबह अचानक बिगड़ने पर डाक्टरों की टीम ने गोपाल दास को कोरोना पॉज़िटिव बताया है। नृत्य गोपाल दास को गुरुग्राम के मेदानता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, आतंकी के 2 ठिकानों को किया ध्वस्त
महंत नृत्यगोपाल दास को सर्दी व हल्के बुखार के लक्षण थे डाक्टरों की टीम ने टेस्ट किया तो महंत कोरोना संक्रमित पाए गए है।
स्वास्थ विभाग की टीम ने तुरंत पहुंचकर महंत का परीक्षण किया और जरूरी दवाइयां दीं। डॉक्टरों ने बताया कि महंत नृत्यगोपाल दास को सर्दी व हल्के बुखार के लक्षण हैं। फिलहाल हमने कुछ टेस्ट के लिए उनके सैंपल लिए हैं और जरूरी दवाइयां दी हैं।
टेस्ट की रिपोटर्स आ गयी है। महंत की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर आस-पास के मंदिरों से लोगों और साधुओं की भीड़ भी उन्हें देखने पहुंचने लगी। जिसे प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से काबू किया।