Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमागढ़ी के महंत राजू दस ने मनीष सिसोदिया को बताया ‘कालनेमी’, कही ये बात

Mahant Raju Das

Mahant Raju Das

तिरंगा यात्रा से पूर्व रामलला की शरण में पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को हनुमानगढ़ी के मुख्यपूजारी राजू दास ने कालनेमि संज्ञा दी डाली। उन्होंने कहा कि चुनावी डर के सभी राजनीतिक दल भगवान राम की शरण मे पहुंच रहे हैं, ऐसा तब हो रहा जब अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है।

उन्होंने कहा जब राममंदिर के लिये समर्थन की बात थी तब यही लोग सवाल उठाते थे कि राममंदिर बनकर क्या होगा लेकिन चुनाव के भय से राम की शरण में आ रहे हैं।

देश विरोधी ताकतों का समर्थन करने वाले देश विरोधी : परमहंस दास

इसी के साथ तपस्वी छावनी के परमहंस दास ने कहा कि देश विरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन करने वाले लोगों को बगैर मांफी मांगे तिरंगा यात्रा निकालने का हक़ नहीं है।

डॉ. बंसल हत्याकांड मामले में लिप्त इनामी बदमाश को STF ने किया गिरफ्तार

क्योंकि देश विरोधी ताकतों का समर्थन करने वाले भी देश विरोधी होते हैं, उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव का समय समीप आ रहा है तो सभी राजनीतिक दलों राम और राममंदिर याद आ रहा है, उन्होंने कहा देश की जनता ऐसे लोगों के बहकावे नहीं आने वाली है और यदि जनता इनको चुनाव में सबक सिखाएगी।

आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा

14 सितंबर को होने वाली आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा से पूर्व आम आदमी पार्टी को संतों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। तो वही आम आदमी पार्टी को भरोसा है कि प्रदेश की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है, और आने वाले विधानसभा चुनाव में यही जनता उनके समर्थन में रह कर उन्हें जिताएगी।

Exit mobile version