महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 10 बजे पंच परमेश्वर की बैठक होगी।
इसके बाद महंत नरेंद्र गिरी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसी के ठीक बाद उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे के बाद किया जाएगा।
बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि को उनके गुरु की समाधि के बगल में ही समाधि दी जाएगी। गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में भी यही इच्छा जाहिर की थी।
महंत सुसाइड केस में अब तक तीन लोग गिरफ्तार, लड़की की तलाश में जुटी SIT
इसके साथ ही सुसाइड नोट में उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर संत बलबीर गिरि का नाम लिखा था।
साथ ही महंत रविन्द्र पुरी जी के लिए उन्होंने लिखा कि आप ने हमेशा साथ दिया है, मेरे मरने के बाद भी मठ की गरिमा को बनाए रखना।