उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कथित लव जिहाद के मामलों के बाद पुरौला में प्रशासन ने धारा 144 लागू की हुई है। वहीं आज होने वाली महापंचायत (Mahapanchayat ) को भी प्रशासन ने मंजूरी देने से इंकार कर दिया। पुरौला में महापंचायत के स्थगित होने के बाद आज पूरे यामुना घाटी में बाज़ार बंद रखा गया है।
पुरौला पहुंचने की कोशिश कर रहे हिन्दू संगठनों को पुलिस ने कई जगह पर रास्ते में ही रोक लिया है। बड़कोट में कुछ लोगों को रोका गया, जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
वहीं उत्तरकाशी में आज बंद का आवाह्न किया गया है। महापंचायत (Mahapanchayat) रोके जाने से नाराज व्यापार मंडल ने विरोध के तौर पर बाज़ार बंद का ऐलान किया है। इस बंद का असर पुरौला, नवगांव, बड़कोट समेत पूरे यमुना घाटी में दिख रहा है। बाजार में तमाम दुकानें बंद हैं।
देश का भविष्य हैं मेधावी, उन्हें लक्ष्य तय करके आगे बढ़ना है: नेहा शर्मा
बता दें कि प्रशासन ने 19 जून तक धारा 144 लगाई है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से महापंचायत करते, लेकिन प्रशासन ने अनुमति ना देकर ठीक नहीं किया है।
मुस्लिम समुदाय 18 जून को महापंचायत (Mahapanchayat ) का ऐलान किया
उत्तरकाशी से मुस्लिम समुदाय के पलायन के बीच हिंदू संगठनों की तरह ही मुस्लिम समुदाय ने भी महापंचायत का ऐलान कर दिया है। मुस्लिम समुदाय देहरादून 18 जून को महापंचायत (Mahapanchayat ) करेगा। पुरोला हिंदू संगठन ने 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया था, लेकिन प्रशासन के द्वारा परमीशन ना दिए जाने के बाद मंगलवार को संगठन बैकफुट पर आ गए। जिसके बाद अब महापंचायत नहीं हो रही है।