Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र : एक छात्रावास में 229 छात्र कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

एक छात्रावास में 229 छात्र कोरोना संक्रमित

एक छात्रावास में 229 छात्र कोरोना संक्रमित

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि इस पर नियंत्रण के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है। इस बीच, वाशिम जिले में बुधवार को 318 नए मरीज मिले हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इन संक्रमित मरीजों में से 229 छात्र हैं।

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के रिसोड तहसील के देगांव स्थित एक स्कूल के छात्रावास में 229 छात्र और तीन कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खलबली मच गई है। जानकारी के मुताबिक, रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित निवासी आश्रम शाला में छात्र यहां छात्रावास में रहकर ही पढ़ाई करते हैं। इस छात्रावास के 229 छात्रों और तीन स्टॉफ कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, वशीम, बुलढाना और अकोला के 327 छात्र इस छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत अमरावती से ही हुई है। अमरावती में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

बाल यौन शोषण केस: पत्नी के सामने ग्रुप सेक्स करता था जेई रामभवन

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीरे-धीरे विकराल होती जा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 8,807 नए मरीज मिले है। यह 18 अक्तूबर के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है। राज्य में बीते 24 घंटे में 80 मरीजों की मौत हुई। यह बीते 56 दिन में सबसे ज्यादा है।

इससे पहले, 30 दिसंबर को 90 संक्रमितों ने दम तोड़ा था। बता दें कि राज्य में अब तक 21,21,119 लोग कोरोना महामारी के चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 51,937 लोग कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग हार गए। वहीं 60,559 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि 20,08,623 लोग कोरोना को हराकर अपने घर लौट आए।

Exit mobile version