मुंबई। यूपी के लखीमपुर खीरी में चार किसानों की हत्या के विरोध में बंद के दौरान मुंबई में वाहनों पर पथराव किया गया है। इसके बाद पथराव की घटनाओं के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बस सेवाएं मुंबई में बंद कर दी गईं। किसानों की मौतों के विरोध में तीन सत्तारूढ़ दलों द्वारा महाराष्ट्र बंद बुलाया गया है।
बेस्ट प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा की मांग की
वहीं, बेस्ट प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, सुबह धारावी, मानखुर्द, शिवाजी नगर, चारकोप, ओशिवरा, देवनार और इनऑर्बिट मॉल के पास नौ बसें क्षतिग्रस्त हो गईं, इनमें पट्टे पर किराए पर ली गई एक बस भी शामिल है। साथ ही, बेस्ट प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है और स्थिति की समीक्षा के बाद सभी डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा।
18 अक्टूबर तक UP पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, एडीजी ने दी जानकारी
शिवसेना के बेस्ट कामगार सेना के नेता सुहास सामंत ने एक वीडियो में सभी बेस्ट कर्मचारियों से बंद का समर्थन करने की अपील की। बेस्ट बसें और कई पारंपरिक ‘काली-पीली कैब’ सड़कों से दूर रहीं, स्थानीय ट्रेनों से आने-जाने के लिए उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ थी, जो निर्धारित समय के अनुसार चल रही थीं।
बता दें कि, महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी (MVA) सरकार में तीनों सहयोगी दलों शिवसेना, NCP और कांग्रेस ने लोगों से किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए आधी रात से शुरू हुए बंद का पूरे दिल से समर्थन करने की अपील की है।