Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र : बीजेपी को बड़ा झटका, एकनाथ खडसे का इस्तीफा, एनसीपी में होंगे शामिल

एकनाथ खडसे eknath khadse

एकनाथ खडसे

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे बीजेपी से इस्तीफा देकर अब एनसीपी में शामिल होने जा रहे हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के मंत्री जयंत पाटिल ने दी। उन्होंने बताया कि मुझे पता चला कि एकनाथ खडसे ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।

अगर चाहते हैं स्किन पर नेचुरल ग्लो तो आज ही अपनाए इन घरेलू नुस्खों को

जयंत पाटिल ने कहा कि हमने फैसला किया कि एकनाथ खडसे को एनसीपी से जोड़ने का एक मौका देना चाहिए। शुक्रवार को दोपहर दो बजे एकनाथ खडसे आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की पुलिस बल की तारिफ

ऐसा माना जा रहा है कि एनसीपी के नेताओं और एकनाथ खडसे के बीच कुछ दिनों से बातचीत चल रही थी, ऐसे में एकनाथ उद्धव ठाकरे सरकार में किसी मंत्री पद को भी संभाल सकते हैं। पिछले कई दिनों से इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि एकनाथ खडसे भाजपा छोड़ सकते हैं क्योंकि पार्टी में उन्हें साइडलाइन किया जा रहा था।

रविवार को एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और इसी बीच एनसीपी नेता शरद पवार का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा था कि एकनाथ खडसे का महाराष्ट्र में भाजपा को खड़ा करने में अहम योगदान रहा है। ऐसे में अब उन्हें पार्टी में किनारे किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है।

बता दें कि साल 2015 में एकनाथ खडसे ने भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही खडसे का राजनीतिक करियर ढलान पर रहा है। एकनाथ के समर्थकों का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस की वजह से ही उन्हें पार्टी में किनारा कर दिया गया था।

Exit mobile version