Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MHT CET काउंसलिंग शेड्यूल जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Counselling

Counselling

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमएचटी सीईटी 2023 (MHT CET 2023) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जारी काउंसलिंग कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं. किस कोर्स के लिए किस दिन से काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा इसका पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है.

इस वर्ष एमएचटी सीईटी (MHT CET) के लिए 6.36 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया. इनमें से पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) ग्रुप के लिए CET 2023 एग्जाम का आयोजन 9 से 13 मई तक किया गया था, जिसके लिए 3,03,048 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इनमें से 2,77,403 ने परीक्षा दी थी.

वहीं पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) ग्रुप के लिए सीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 15 से 20 मई 2023 तक किया गया था. Exam के लिए 3,33,041 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और परीक्षा में 3,13,732 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स पंजीकरण से पहले जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें और नियमानुसार ही रजिस्ट्रेशन करें. अप्लाई करने समय सभी जानकारी को सही और क्रम में भरना होगा.

रजिस्ट्रेशन की इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखें ध्यान

बीई, बीटेक- 15 जून

एमबीए/एमएमएमएस – 15 जून

एमसीए – 15 जून

एलएलबी 5 वर्ष – 15 जून

बीए बीएड, बीएससी बीएड 4 साल – 15 जून

बीएड-मेड- 15 जून

कृषि- 15 जून

बी फार्मेसी – 15 जून

एम फार्मेसी – 15 जून

बी एचएमसीटी – 16 जून

बी योजना: 16 जून

भीषण गर्मी के बीच सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 22 जून तक नहीं होगी बिजली कटौती

बीएड व ईएलसीटी – 16 जून

एमएड- 16 जून

बी डिजाइन- जून 16

एमई, एमटेक- 16 जून

एलएलबी तृतीय वर्ष – 18 जून

एमपी एड – 18 जून

बीपीडी – 18 जून

एम. आर्क- 18 जून

एम. एचएमसीटी- 18 जून

बता दें कि महाराष्ट्र सीईटी 2023 का रिजल्ट 12 जून को घोषित किया गया था. पंजीकरण की प्रक्रिया 8 मार्च से 15 अप्रैल तक चली थी. काउंसलिंग प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Exit mobile version