Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र सीईट परीक्षा एक अक्टूबर से की जाएंगी आयोजित

Maharashtra CET 2020

एमएचटी सीईटी 2020

नई दिल्ली| एमएचटी सीईची इंजीनियरिंग और फॉर्मेंसी के कोर्सेज में एडमिशन के लिए परीक्षा 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगी। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 5.3 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था।  वहीं पीसीबी ग्रुप के लिए इस साल 2.8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था।

IISC स्नातकोत्तर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जैम) 4 फरवरी से करेगा आयोजित

आपको बता दें कि सबसे पहले इस परीक्षा तो जून में आयोजित होना था, लेकिन जुलाई तक के लिए इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य में बढ़ते केसों के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। महाराष्ट्र सीईटी के जरिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में  इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर और तीन वर्षीय LLB जैसे कोर्सेज के लिए दाखिला होता है।

राफेल विमान वायुसेना में शामिल, दुश्मन को टेंशन देने वाला एक्शन, अंबाला एयरबेस पर कार्यक्रम शुरू

आपको बता दें कि इससे पहले एजुकेशन मंत्री उदय सावंत ने कहा कि राज्य एक अक्टबीर से 15 अक्टूबर के बीच सीईटी एग्जाम आयोजित करेगा।  महाराष्ट्र सीईटी  इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी और एग्रीकल्चर के लिए परीक्षा अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो जाएगी, वही बाकी बाद में आयोजित की जाएंगी।

Exit mobile version