देश में कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र के मुख्य सचिव संजय कुमार कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
श्री कुमार(59)उन वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हो गये हैं जो कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद मुख्य सचिव और उनके कर्मचारियों ने अपनी कोरोना जांच करायी जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम को आयी। इसी रिपोर्ट में उनके संक्रमण की पुष्टि हुई।
मकबूल खान : “खाली-पीली” के लिए ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने अपने स्टंट खुद किए
इसके बाद श्री कुमार डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में चले गये तथा अब वह घर से ही सारे काम निपटा रहे हैं।
इससे पहले पिछले सप्ताह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन) सुजाता सौनिक में कोरोनो वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह भी अपने घर में आइसोलेशन में है।
इसके अलावा मुंबई के अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी भिडे और संजीव जायसवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके है। आयुक्त (परिवार कल्याण) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक एन रामास्वामी भी संक्रमण से उबर रहे हैं।
गोवा : DGP मुकेश कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
इस बीच विभिन्न विभागों के मंत्री बैठकें आयोजित कर रहे हैं जिनमें स्वास्थ्य दिशानिर्देशों एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य में अब तक कोरोना से 13,39,232 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 35,571 मरीजों की मौत हो चुकी है।