Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्रः आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल-पार्क, कोरोना प्रोटोकॉल करना होगा फॉलो

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। इस बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार से सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स और ऑडिटोरियम्स खोल दिए जाएंगे। इसी तरह रात 10 बजे के बाद भी सभी होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय खुले रह सकते हैं। हालांकि, वेट राइड्स या वॉटर पार्क को फिर से खोलने का निर्णय अभी के लिए टाल दिया गया है।

बीएमसी ने सिनेमा हॉल, थिएटर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभागारों को 22 अक्टूबर से कोविड-19 दिशानिर्देशों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दे दी। नगर निकाय ने कहा कि, इन प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने से संबंधित SOP (मानक संचालन प्रक्रिया), जो महाराष्ट्र सरकार की ओर से तीन अलग-अलग आदेशों के माध्यम से जारी किए गए थे, बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में लागू होंगे।

देशभर में एक दिन में 15,786 लोग हुए संक्रमित, 231 की मौत

बता दें कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले हफ्ते राज्य भर में 50 फीसदी क्षमता के साथ राज्य में सिनेमा हॉल, ड्रामा थिएटर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभागारों को फिर से खोलने के संबंध में SOP जारी किए थे।

वहीं, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड के 1573 नए मामले सामने आए और महामारी से 39 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,292 हो गई है। राज्य में सात जिलों और पांच नगर निगमों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

Exit mobile version