औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 589 नये मामले दर्ज किये गये तथा 22 मरीजों की मौत हुई।
इस क्षेत्र में इस जानलेवा विषाणु के कारण होने वाली मौतों की संख्या 795 हो गयी है, जबकि 21846 लोग अब तक इससे प्रभावित हुए हैं। बुधवार रात तक 14497 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।
कांग्रेस का अनोखा ऑफर : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री को मास्क पहनाओ, 11 हजार इनाम पाओ
विभिन्न जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा संग्रहित किये गये आंकड़ों के अनुसार मराठवाड़ा क्षेत्र में दर्ज किये गये नये मामलों में से औरंगाबाद में सर्वाधिक 197 मामले तथा सात की मौत, उस्मानाबाद में आठ की मौत तथा 130 मामले, नांदेड़ में 40 मामले तथा चार की मौत, लातूर में 102 मामले, जालना में 41 मामले तथा एक की मौत, परभणी में 13 मामले तथा एक की मौत और हिंगोली में आठ मामले तथा एक मरीज की मौत हुई है।