Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र : सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में लगी आग, मौके पर पहुंची 10दमकल की गाड़ियां

सीरम इंस्टीट्यूट हादसे में पांच लोगों की मौत

सीरम इंस्टीट्यूट हादसे में पांच लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के टर्मिनल की दूसरी मंजिल में आग लग गई है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने का काम कर रही हैं। बता दें कि एसआईआई ही कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण कर रही है। इसकी भारत सहित कई देशों में आपूर्ति की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुणे के मंजरी में स्थित एसआईआई के नए प्लांट में आग लगी है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। हालांकि इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।

पराक्रम दिवस में शामिल होने के लिए कोलकाता जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं जो लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है। घटनास्थल पर फंसे लोंगों को फिलहाल निकाल लिया गया है। प्लांट के ऊपर दूर से ही धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है। छह मंजिला इस प्लांट में कुछ दिनों में वैक्सीन का उत्पादन शुरू होने वाला था।

 

 

Exit mobile version