Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र : एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने झरने में कूदकर की आत्महत्या

suicide

Suicide

महाराष्ट्र के विदर्भ में यवतमाल जिला के मुरली गांव के पास स्थित सहस्त्रकुंड झरना में छलांग लगाकर एक परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व प्रवीण भगवानराव गवांगकर (45), पत्नी अश्विनी (38), पुत्रियां सेजल (20) तथा समीक्षा (14) एक चार पहिया वाहन किराए पल लेकर अपने बहनोई सिद्धेश से मिलने की बात कह कर गए थे और उन लोगों ने वहां से वे अपने बहनोई के घर विर्दभ जाने की बात बतायी थी।

देश में 53.52 से अधिक लोग कोरोनामुक्त, एक लाख के करीब लोग कालकवलित

पुलिस ने बताया कि उन लोगों ने कथित तौर पर सीमावर्ती जिला यवतमाल के मुरली गांव में स्थित सहस्त्रकुंड झरना में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

सूत्रों ने बताया कि प्रवीण का शव हिमायत नगर तहसील के इस्लापुर के नजदीक से बरामद हुआ है, जबकि अश्विनी तथा सिद्धेश की लाश दरादी में गुरुवार को मिली। सूत्रों के अनुसार समीक्षा तथा सेजल की लाश अभी तक बरामद नहीं हुई है।

नशे का इंजेक्शन लेने से युवक की मौत, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि प्रवीण के पिता बगवानराव गवांकर हंडगांव के एक प्रतिष्ठित किराना व्यापारी है और संपत्ति को लेकर उनके दो बेटों प्रवीण तथा प्रशांत के बीच विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि विवाद से परेशान होकर उनके बड़े बेटे प्रवीण ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली।

Exit mobile version