Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा, ये लगा है आरोप

महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ का इस्तीफा

महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ का इस्तीफा

मुंबई।  महाराष्ट्र के वन मंत्री व शिवसेना नेता संजय राठौड़ ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। संजय राठौड़ ने पुणे की एक युवती की मौत के मामले में नाम आने के बाद इस्तीफा दिया है। बता दें कि आठ फरवरी को पुणे के हडपसर इलाके में एक इमारत से कथित तौर पर गिरने से महिला की मौत हो गई थी। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में और विपक्षी भाजपा की ओर से दावा किया गया कि इस 23 वर्षीय महिला की मौत से राठौड़ का संबंध है।

वहीं इस मामले पर मंत्री संजय राठौड़ ने कहा कि मैंने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दे दिया है। जिस तरह से विपक्ष चेतावनी दे रहा है कि वे विधानसभा सत्र को नहीं चलने देंगे, मैंने इससे खुद को दूर कर लिया है। मैं मामले में निष्पक्ष जांच चाहता हूं।

यूपी ने कोरोना को दी मात, अब न्यूनतम स्तर पर आया: सीएम योगी

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले की विस्तृत जांच की बात कही थी। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसमें दखल देते हुए राज्य सरकार और पुणे पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया था। जानकारी के अनुसार राठौड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री ठाकरे से मुलाकात की और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्य में मुख्य विपक्षी दल इस मामले में लगातार राठौड़ के इस्तीफे की मांग कर रही थी।

भाजपा ने की थी कार्रवाई की मांग

इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र की भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने आरोप लगाया था कि राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार मंत्री संजय राठौड़ को बचा रही है जिनका नाम एक महिला की मौत के मामले से जुड़ रहा है। उन्होंने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। चित्रा वाघ ने कहा था कि महिला की मौत के बाद मृतका द्वारा कथित रूप से दो व्यक्तियों की बातचीत की ऑडियो क्लिप सामने आई है।

वनवाडी पुलिस थाने के मुताबिक उसने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वाघ ने कहा कि हमारा मानना है कि ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही एक आवाज संजय राठौड़ की है, लेकिन वनवाडी पुलिस राठौड़ के खिलाफ मामला नहीं दर्ज कर रही है।’ बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में वाघ के पति किशोर जगन्नाथ वाघ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

युवती के पिता की अपील, बंद हो परिवार की बदनामी

बता दें कि उक्त युवती की मौत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया था। वहीं, युवती के पिता का कहना है कि यदि उनकी बेटी की मृत्यु पर राजनीति समाप्त नहीं हुई तो वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने शनिवार को कहा था कि उनके परिवार की बदनामी बंद होनी चाहिए, क्योंकि उनकी एक और बेटी है जिसकी शादी होना बाकी है।

Exit mobile version