मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते गुरुवार को राज्य में लॉकडाउन को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि, राज्य सरकार ने यह भी कहा कि ‘मिशन बिगिन अगेन’ के तहत महाराष्ट्र में कामकाज चरणवार पुन: शुरू करने का कार्य भी 30 नवंबर तक जारी रहेगा। राज्य सरकार के सभी विभाग इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे।
Maharashtra Government extends lockdown till 30th November with activities permitted under Mission 'Begin Again'
— ANI (@ANI) October 29, 2020
महबूबा मुफ्ती बोले- खुली जेल में तब्दील हो चुका है जम्मू-कश्मीर
राज्य सरकार ने कहा है कि जिन कामकाज की पूर्व में अनुमति दी गई है, वे जारी रहेंगे। इस बारे में पूर्व में जारी आदेश भी नवंबर अंत तक लागू रहेंगे। कंटेनमेंट जोनों में लॉकडाउन के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
लोकल में यात्रा की इजाजत संभव महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन पूर्व रेलवे अफसरों के समक्ष प्रस्ताव दिया था कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में आम लोगों को नॉन पीक अवर्स यानी गैर व्यस्त समय में यात्रा की अनुमति दी जाना चाहिए। रेलवे अफसरों ने बताया कि राज्य सरकार का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।