Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अब्दुल सत्तार कोरोना पॉजिटिव पाए गए, मचा हड़कंप

अब्दुल सत्तार कोरोना पॉजिटिव

अब्दुल सत्तार कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। राकांपा सांसद फौजिया खान के बाद राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज मुंबई स्थित उनके शासकीय निवास में किया जा रहा है। उनके साथ कार्यरत कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है।

मंगलवार शाम को गले में तकलीफ होने के बाद अब्दुल सत्तार का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बंगले में ही क्वारेंटाइन में रखकर इलाज किया जा रहा है। अब्दुल सत्तार ने ट्वीट पर इसकी जानकारी सार्वजनिक करने के बाद उनके हाल ही में संपर्क में आने वालों सभी व्यक्तियों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है।

झारखंड में मास्क नहीं पहना तो एक लाख रुपये का जुर्माना, दो साल की सजा

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के वस्त्र-उद्योग मंत्री असलम शेख, राकांपा नेता फौजिया खान, शिवसेना विधायक वैभव नाईक, पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटील निलंगेकर का भी इस समय कोरोना का इलाज किया जा रहा है। इससे पहले राज्य में गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड, लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे कोरोना के पाश में फंस चुके हैं। तीनों कोरोना को पराजित कर स्वस्थ हो चुके हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में कहर मचा रहा है। बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राज्य में एक दिन में 10,576 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना महामारी से राज्य में 280 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में बुधवार को 5552 मरीज डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,37,607 हो गई, जिसमें 1,87,769 रिकवर और 12,556 मौतें शामिल हैं। कोरोना का संक्रमण बॉलीवुड में भी पहुंच चुका है। महानायक अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन, ऐश्‍वर्या राय और उनकी बेटी आराध्‍या भी कोरोना संक्रमण के चलते अस्‍पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा भी कई नामी गिरामी लोग इस वायरस की जद में आ चुके हैं।

Exit mobile version