अरब सागर में उत्पन्न ताऊते तूफान से बचाव के लिए महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से तैयार और सुसज्जित है। इसके तहत प्रशासन ने सूबे के तटीय इलाकों मसलन, सिंधुदूर्ग, रायगढ़, रत्नागिरी, मुंबई, पालघर आदि में राष्ट्रीय आपदा मोचन दल (एनडीआरएफ) व राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) की टीमे तैनात कर दी है।
तटीय इलाकों में मछुआरों के जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है और दो दिनों तक कोरोना टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया है। साथ ही दहिसर व बांद्रा कोरोना उपचार केंद्र से 395 संक्रमितों को स्थलांतरित किया गया है।
महंत स्वामी आनंद गिरी निष्कासित निरंजनी अखाड़े से निष्कासित, ये है बड़ी वजह
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ताऊते तूफान से बचाव की तैयारियों पर शुक्रवार देर रात समीक्षा बैठक की । बैठक में राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार ने सूबे के तटीय इलाकों के जिलाधिकारियों से बचाव की तैयारी की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को ताऊते तूफान को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया है।
मुंबई में ताऊते तूफान की वजह से शनिवार को सुबह से ही बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने शनिवार, रविवार व सोमवार को ताऊते तूफान की वजह से जोरदार हवा बहने व बारिश की चेतावनी दी है। इस तूफान की वजह से मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, सिंधुदूर्ग ,रत्नागिरी में प्रतिघंटे 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं बहने की आशंका है। इसलिए लोगों को समुद्र की ओर न जाने की भी चेतावनी दी गई है।