Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत के मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करेगी महाराष्ट्र सरकार : देशमुख

अनिल देशमुख

अनिल देशमुख

नागपुर। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्देश का सरकार अनुसरण करेगी।

श्री देशमुख का यह बयान ऐसे समय आया है, जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बिहार पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इस मामले को जांच के लिए अपने हाथ में ले लिया है। सुशांत गत 14 जून को मुंबई स्थित आपने आवास में मृत पाये गये थे।

संजय दत्त की अचानक तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती

श्री देशमुख ने संवाददाताओं से कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच बहुत पेशेवराना ढंग से कर रही है और अब जांच की दिशा शीर्ष अदालत के आदेश पर निर्भर करेगा। उन्हाेंने कहा, “ हम उच्चतम न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं और हम उसी निर्देशों के तहत काम करेंगे।”

इससे पहले श्री देशमुख ने सुशांत मामले की सीबीआई जांच की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था। रिया ने अपने खिलाफ पटना में दर्ज प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित किये जाने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय ने याचिका दायर की है।

अखिलेश और शिवपाल पहुंचे मेदांता, मुलायम सिंह यादव की तबीयत का जाना हाल

न्यायालय ने इस पर बिहार, महाराष्ट्र और सुशांत के पिता के के सिंह से अपना पक्ष रखने के लिए कहा है और मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 अगस्त की तिथि मुकर्रर की है

Exit mobile version