Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र : मुंबई में आतंकी हमले की खुफिया विभाग ने रिपोर्ट दी, पुलिस अलर्ट

दिवाली पर आतंकी हमले की साजिश Conspiracy for terrorist attack on diwali

दिवाली पर आतंकी हमले की साजिश

मुंबई। मुंबई में एक बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। खुफिया विभाग ने महाराष्ट्र सरकार को हमले की आशंका के इनपुट दिए हैं। विभाग के पत्र के बाद मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पूरे शहर में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुंबई पुलिस ने संभावित आतंकी हमले के मद्देनजर एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि आतंकवादी और राष्ट्रद्रोही लोग ड्रोन, रिमोट से चलने वाले माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, एरियल मिसाइल, पैरा ग्लाइडर के माध्यम से हमला कर सकते हैं।

चिराग का नीतीश पर पलटवार, मैं जमूरा तो मदारी कौन ? ये पीएम मोदी का अपमान

भीड़ भाड़ वाली जगहें और वीवीआईपी आतंकियों के निशाने पर हो सकती हैं। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के साथ ही सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

खुफिया विभाग के पत्र के बाद मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया

खुफिया विभाग के पत्र के बाद मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि इनपुट को ध्यान में रखते हुए किसी फी फ्लवाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर प्रतिबंध है। यह आदेश अगले या फिर एक महीने तक प्रभावी रहेगा।

Exit mobile version