Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र परिवहन निगम ने सीईटी परीक्षार्थियों के लिए शुरू की अतिरिक्त बसें

MHCET

एमएचसीईट

मुंबई| महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने महाराष्ट्र में एक से नौ अक्तूबर तक होने वाली साझा प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों के लिए 1500 अतिरिक्त बसें शुरू की हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एसएससी ने निकाली जूनियर इंजीनियर की बंपर भर्ती

निगम की एक विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई। में उसके केंद्रीय कार्यालय ने राज्य भर में अपने स्थानीय कार्यालयों को अतिरिक्त बसें चलाने का निर्देश दिया। महाराष्ट्र सरकार अभियांत्रिकी और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए यह साझा प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है।

विज्ञप्ति के मुताबिक यह परीक्षा एक अक्तूबर से लेकर नौ अक्तूबर तक सुबह और दोपहर की पालियों में होगी और उसके लिए विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए जिलावार संख्या के आधार पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। निगम ने कहा कि पहले चरण में 63,284 विद्यार्थी सीईटी की परीक्षा देंगे।

Exit mobile version