Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सातवें वार्षिक रेटिंग सम्मेलन में महर्षि पतंजलि प्रयागराज सम्मानित

प्रयागराज। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर (Maharishi Patanjali), प्रयागराज को आज शनिवार को दिल्ली स्थित होटल ली मेरिडियन में आयोजित सातवें वार्षिक रेटिंग सम्मेलन (7th annual rating conference) में शिक्षा विकास केंद्र भारत द्वारा शीर्ष विद्यालय के रूप में सम्मानित किया गया है।

प्रयागराज से यह एकमात्र विद्यालय है, जिसे गौरवपूर्ण सम्मान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान विद्यालय की प्रधानाचार्या महान शिक्षाविद, प्रयागोदय सहोदय विद्यालय संगठन की अध्यक्षा सुष्मिता कानूनगो द्वारा ग्रहण किया गया। विद्यालय के उत्कर्ष एवं उन्नयन का श्रेय प्रधानाचार्या को जाता है। जिसके कुशल नेतृत्व एवं शैक्षिक पटल पर नवीन अनुसंधान के कारण विद्यालय को आज शीर्ष विद्यालय के रूप में पुरस्कृत किया गया है।

विद्यालय की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में प्रबंध समिति की सचिव डॉ कृष्ण गुप्ता एवं यशोवर्धन गुप्ता का महानतम योगदान है। जिनके मार्गदर्शन एवं सराहनीय प्रयासों से आज विद्यालय को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में विद्यालय की सेकेंडरी विभाग की इंचार्ज श्रीमती मृगनैनी आर्या भी अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई।

इस अवसर पर ग्लोबल टॉक एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रियदर्शी नायक ने सभी सम्मानित प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस आयोजन मे सीबीएसई के निदेशक डॉ विश्वजीत साहा, छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व गवर्नर शेखर दत्ता, शिक्षा मंत्री मालदीव के डॉ.अब्दुल रशीद, सीबीएसई के भूतपूर्व निदेशक जी बालसुब्रमण्यम एवं भूतपूर्व निदेशक डॉ एम.वी.वी प्रसाद राव, एन.सी.ई.आर.टी के सचिव मेजर हर्ष कुमार, इग्नू विश्वविद्यालय के भूतपूर्व उपकुलपति एम.एम पंत समेत अनेक अतिथि सम्मिलित थे।

इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से आए हुए महान शिक्षाविदों ने नई शिक्षा नीति पर आधारित अनेक शैक्षिक विचारधाराओं पर अपने मत प्रस्तुत किए तथा पुरस्कृत विद्यालयों के प्रतिनिधियों को उनके श्रेष्ठतम कार्यों के लिए बधाई दी। यह जानकारी महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या डॉ सुष्मिता कानूनगों ने देते हुए कहा कि महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर को प्राप्त इस गौरव सम्मान से प्रयागराज गौरवान्वित हुआ है।

Exit mobile version