Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टाइम्स स्कावयर पर हर-हर महादेव और शिव शंभू, न्यूयॉर्क में महाशिवरात्री की धूम

Mahashivratri celebration in Times Square

Mahashivratri celebration in Times Square

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का उत्साह भारत के साथ दुनिया के विभिन्न हिस्सों में छाया हुआ है। भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक इस त्योहार से पहले न्यूयॉर्क में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर (Times Square) शानदार रोशनी से जगमगाते हुए उत्सव की भावना में डूब गया।

इस साल 8 मार्च को पड़ने वाले त्योहार से पहले शहर में शिव-शंभो के मंत्र गूंज रहे हैं। टाइम्स स्क्वायर पर शिव भक्तों ने ‘हर हर महादेव’, ‘शिव’ और ‘शंभो’ के जयकारे लगाये । न्यूयॉर्कवासियों को आदियोगी में महाशिवरात्रि के जादू का बेसब्री से इंतजार है।

टाइम्स स्कावयर (Times Square) पर हर-हर महादेव

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) को लेकर यह दुनिया का ऐसा आयोजन रहा जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा और शेयर किया। शिवरात्रि का यह भव्य आयोजन टाइम्स स्क्वायर पर प्रसारित हुआ। भगवान सद्गुरु की दीक्षा, आदियोगी की भक्ति और हर हर महादेव के जयघोष की मस्ती में सराबोर न्यूयॉर्क के लोग देर शाम तक झूमते रहे।

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर महाशिवरात्रि भव्य का स्वागत है।

महाशिवरात्री पर इन उपायों से दूर होगी जीवन की बाधाएं, मिलेगी सुख-शांति

उन्होंने यह भी लिखा है कि विश्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के आध्यात्मिक महत्व को फील कर रही है, जो ह्यूमन कैपेबिलिटी और पॉजिटिव चेंज का मौका है। आइए हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं।’

Exit mobile version