Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगा मनवांछित फल

Masik Shivratri

Masik Shivratri

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व को लेकर शिव भक्तों में बहुत उत्साह है। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को है। इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई उपाय करते हैं। महाशिवरात्रि पर लोग भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भांग, धतूरा व बेलपत्र अर्पित करने के साथ ही जलाभिषेक करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग पर काले तिल व चावल अर्पित करने से भी महादेव प्रसन्न होते हैं। जानें महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर काले तिल व चावल चढ़ाने से क्या फल प्राप्त होता है।

काले तिल का महत्व:

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, शिव पूजन में काले तिल का प्रयोग अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से सर्प दोष, शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या का अशुभ प्रभाव कम होता है। शिवलिंग पर काला तिल अर्पित करने से व्यक्ति को हर तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है और भगवान शंकर की कृपा से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।

शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने से क्या फल मिलता है-

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर चावल (अक्षत) चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और धन-धान्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। मान्यता है कि शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा से मनवांछित फल प्राप्त होने के साथ धन लाभ भी होता है। शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाते समय इस मंत्र को बोले- अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:. मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं।

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर बन रहे पूजन मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 05:09 ए एम से 05:59 ए एम

प्रातः सन्ध्या- 05:34 ए एम से 06:49 ए एम

विजय मुहूर्त- 02:29 पी एम से 03:15 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 06:17 पी एम से 06:42 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 06:19 पी एम से 07:34 पी एम

अमृत काल- 07:28 ए एम से 09:00 ए एम

Exit mobile version