नई दिल्ली. यूपीएससी ने मंगलवार को साल 2019 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में हरियाणा की महक स्वामी ने 393वीं रैंक हासिल की।
महक ने दिसंबर 2019 में ही हरियाणा सिविल सर्विस में सफलता हासिल की और वह यमुनानगर में अधिकारी के तौर पर ट्रेनिंग कर रही हैं। महक स्वामी के पिता दया सिंह स्वामी कुरुक्षेत्र स्कूल के पेहोवा में सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं और मां स्नेहलता भी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं।
विश्व में कोरोना से लगभग 7 लाख लोगों की मौत, 1.84 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित
महक स्वामी ने कहा, दिसंबर 2019 में मैं एचसीएस के लिए चुनी गई और वर्तमान समय में मैं यमुनानगर जिले में ट्रेनिंग कर रही हूं।’
अपनी एजुकेशन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना बीटेक एनआईटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के फील्ड में कंप्लीट किया। इसके बाद मैंने तीस सालों तक प्राइवेट सेक्टर में नोएडा और गुड़गांव में नौकरी की।
इसके बाद मैंने नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी शुरू कर दी। मैंने यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर ली है और 393वीं रैंक हासिल की है।