Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महेश बाबू के पिता कृष्णा का निधन, दो महीने पहले मां की हुई थी मौत

mahesh babu, krishna

Mahesh Babu's father Krishna passed away

हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता व तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेता कृष्णा (Krishna) का आज (मंगलवार) तड़के करीब चार बजे यहां निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उन्होंने 340 से अधिक तेलुगु फिल्मों में काम किया।

हृदय संबंधी परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक हृदयाघात के बाद कृष्णा (80) को रविवार देररात करीब 1ः15 बजे अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। उनको तुरंत सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया। इलाज और निगरानी के लिए गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया था। वो वेंटिलेटर पर थे।

कृष्णा (Krishna) ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी। वह एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे। उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। कृष्णा टीडीपी नेता जय गल्ला के ससुर थे। वह कांग्रेस में भी शामिल हुए और 1980 के दशक में सांसद बने। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी। उनकी पत्नी और सुपर स्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का इसी साल सितंबर में निधन हो गया था।

महेश बाबू (Mahesh Babu)  के परिवार के लिए ये वक्त मुश्किलों भरा है। परिवार इमोशनल ट्रैजिडी से गुजर रहा है। 2 महीने पहले ही महेश बाबू ने अपनी मां को खोया था। उनके जाने के गम से परिवार उभरा भी नहीं था कि अब एक्टर के सिर से पिता का साया उठ गया है।

पिता के निधन ने महेश बाबू (Mahesh Babu)  को बुरी तरह तोड़ दिया है। वे अपने पेरेंट्स के काफी करीब थे। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें शेयर करते थे। पर अब माता-पिता की ये तस्वीरें और यादें ही हैं जो महेश बाबू के पास ताउम्र रहेंगी।

Exit mobile version