Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महेश भट्ट नहीं चाहते आलिया कभी शादी करें, धमकी देते हुए कह दी ये बात

mahesh bhatt- alia bhatt

mahesh bhatt- alia bhatt

हर पिता अपने बेटी के लिए पजेसिव होता है। ऐसे आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट के साथ भी है। ‘आशिकी’ डायरेक्टर अपनी बेटी को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव हैं। खासकर तब, जब बात आती है स्क्रीन पर किस और रियल लाइफ में डेटिंग की। एक पुराने इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने इसे लेकर खुलकर बात की थी।

उन्होंने बताया था कि महेश भट्ट नहीं चाहते कि वह शादी करें। इसके अलावा एक बार महेश भट्ट ने धमकी देते हुए कहा था कि वह शाहीन और आलिया को बाथरूम में बंद कर देंगे और अपनी नजरों से दूर होने नहीं देंगे।

आलिया भट्ट ने कहा, “मेरे पिता ने हमसे कहा कि तुम लोग कहीं नहीं जा सकते, मैं तुम सभी को कमरे में लॉक कर दूंगा। वह सच हैं और बोल देते हैं कि हम दोनों को वह शादी करते नहीं देखना चाहते। वह ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, वह सच में ऐसा कर भी देंगे। वह काफी पजेसिव हैं और हमें शादी करने से मना करते हैं।”

मलाइका अरोड़ा ने जिम में दिखाया ‘ सेक्सी’ डांस मूव्स, देखकर फैंस हुए फिदा

आलिया ने जब केवल दो ही फिल्मों में काम किया था, तब उनका अर्जुन कपूर संग किसिंग सीन को लेकर एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वह केवल एक्टिंग कर रही हैं। पापा ने कहा कि अगर रियल लाइफ में तुमने मेरे सामने किसी को किस किया तो मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगा।

Exit mobile version