Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महेश भट्ट का लवीना लोध के खिलाफ लीगल एक्शन

mahesh bhatt luveena

महेश भट्ट केस

नई दिल्ली| फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में एक्ट्रेस लवीना लोध के खिलाफ मानहानि का केस किया है। दोनों ने झूठे और अपमानित करने आरोप लगाने पर लवीना से हर्जाने के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि लवीना को उनके खिलाफ झूठा, निंदनीय और अपमानजनक आरोप लगाने से रोका जाए।

न्यायमूर्ति एके मेनन की एकल पीठ ने सोमवार को इस याचिका के तहत लवीना से जवाब मांगा है। तीन हफ्ते बाद इस केस पर सुनवाई होगी। लवीना के अधिवक्ताओं ने अदालत को आश्वासन दिया कि वह वादी (महेश और मुकेश भट्ट) के खिलाफ इस तरह का कोई बयान जारी नहीं करेंगी।

पायल घोष के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी में जुटे अनुराग कश्यप

इससे पहले लवीना के आरोपों के बाद महेश भट्ट के वकील ने स्टेटमेंट जारी किया था जिसमें उन्होंने इन सभी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वह एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। वकील ने कहा, ‘हम आरोपों का खंडन करते हैं। इस तरह के आरोप न केवल झूठे और अपमानजनक हैं बल्कि कानून मे इसके गंभीर परिणाम हैं। हमारे क्लाइंट कानूनी सलाह के अनुसार कार्रवाई करेंगे।

लवीना ने अपना एक वीडियो जारी कर महेश भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने वीडियो में कहा था, ‘नमस्ते, मेरा नाम लवीना लोध है और मैं यह वीडियो मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए बना रही हूं। मेरी शादी महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल के साथ हुई थी और मैंने डिवोर्स केस फाइल किया है क्योंकि मुझे पता चला गया था कि वह ड्रग्स सप्लाई करते हैं। उनके फोन में भी बहुत अलग-अलग किस्म की लड़कियों की तस्वीरें होती हैं, जो वह डायरेक्टर्स को दिखाते हैं। वह लड़की भी सप्लाई करते हैं। और इन सारी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है।’

Exit mobile version