नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स पैनल का नेतृत्व करने वाले डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि यह आत्महत्या का केस है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कंगना रनौत ने कहा था
सोनी राजदान ने लिखा, ‘ये उन लोगों के लिए जो कहते हैं कि कोई एक दिन अचानक सुबह उठकर आखिर कैसे खुद को मार लेते हैं। हां, कोई ऐसा नहीं करता। यही तो प्वाइंट है। वह तो कई सालों तक इसे झेलते हैं। दुख की बात है कि लोग कभी-कभी एक ही विकल्प चुन लेते हैं।’
मप्र : पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, थाना प्रभारी घायल
सोनी ने दूसरा ट्वीट किया, ‘जीवन से नहीं, लेकिन वह दुख से पीड़ित हैं। दुख की बात है कि इसमें आत्महत्या शामिल हो सकती है। मानसिक स्वास्थ्य को खराब न होने दें। प्लीज इस बात को समझिए कि मानसिक रोग को समझना कितना जरूरी है। इलाज करवाने से न डरें और न ही शर्मिंदा हों। यह आपकी जान बचा सकता है।’
बता दें कि सोनी ने बिना कंगना का नाम लिए उनके ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, कंगना ने एम्स पैनल की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं। कंगना ने इस मामले में ट्वीट किया, ‘यंग और अद्भुत इंसान ऐसे ही एक दिन उठकर अपने आप को मार नहीं देते। सुशांत ने कहा था कि उन्हें परेशान किया था। उन्हें अपनी जान का खतरा था। उन्होंने कहा था फिल्म माफिया ने उन्हें बैन किया था। वह रेप के झूठे आरोप से मानसिक रूप से काफी प्रभावित हुए थे’।