Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माही भाई ने सिखाया, कैसे निपटना है आलोचकों से : मोहम्मद सिराज

Royal Challengers Bangalore

सीएसके बनाम आरसीबी

नई दिल्ली| मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) के खिलाफ जो गेंदबाजी की थी, उसके बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के इस तेज गेंदबाज ने काफी आलोचनाओं का सामना किया है, पिछले सीजन में अपनी गेंदबाजी के लिए सिराज कई बार ट्रोल भी हुए थे, लेकिन इस सीजन में उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए आलोचकों को अपने खेल से जवाब दिया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास में लगातार दो मेडन ओवर फेंकने वाले सिराज इकलौते गेंदबाज बन चुके हैं। सिराज ने बताया कि किस तरह से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें आलोचनाओं का सामना करना सिखाया।

मनदीप सिंह ने अपने पिता के नाम की हैदराबाद के खिलाफ मिली रोमांचक जीत

सिराज ने केकेआर के खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की थी, उसके दम पर आरसीबी ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। 26 साल के सिराज ने बताया कि धोनी ने उन्हें सलाह दी थी कि कभी किसी और की अच्छी या बुरी राय को गंभीरता से मत लेना।

उन्होंने आरसीबी पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, ‘माही भाई (एमएस धोनी) हमेशा सलाह देते हैं कि कभी किसी और की राय को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। एक खराब मैच और वे दावा करेंगे कि तुम अच्छे खिलाड़ी नहं है, अगर तुम उसके बारे में सोचते रहोगे तो पागल हो जाओगे। फोकस हमेशा अगले मैच पर होना चाहिए, यही लोग अच्छी गेंदबाजी करने पर तुम्हारी तारीफ करेंगे।’

Exit mobile version