मुंबई| वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा वाहन खरीदने पर 11,500 रुपये तक की अतिरिक्त नकद छूट, कम ब्याज दर, आसान मासिक किस्तों समेत कई तरह के लाभ की पेशकश की है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में अपने ‘सरकार 2.0 कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके तहत सभी सरकारी कर्मचारी 11,500 करोड़ रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठाने योग्य होंगे। इसके अलावा ऋण पर शून्य प्रक्रिया शुल्क और 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर से शुरू होने वाले ऋण की पेशकश की जाएगी।
नेफेड ने जारी किया 15000 टन आयातित प्याज की सप्लाई का आदेश
कंपनी ने कहा कि इसके अलावा उन्हें अन्य त्यौहारी बिक्री के लाभ भी मिलेंगे। इसमें आठ साल तक किस्त भुगतान, 799 रुपये प्रति लाख तक की न्यूनतम मासिक किस्त इत्यादि का लाभ भी मिलेगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ऑटोमोटिव खंड) विजय नाकरा ने कहा, ”इस साल नवरात्रि पर एसयूवी श्रेणी में हमारी बुकिंग 41 फीसद बढ़ी है।