Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Mahindra का मेगा कट—इस EV SUV पर सीधी ₹3.80 लाख की छूट!

मौका हाथ से न जाने दें! इस इलेक्ट्रिक SUV को Mahindra ने किया ₹3.80 लाख सस्ता

महिंद्रा ने दिसंबर महीने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार रेंज पर जोरदार ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी खासतौर पर अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e पर भारी बचत दे रही है. इस महीने खरीदारों को अलग-अलग वेरिएंट्स पर कुल ₹3.80 लाख तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसमें कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट स्कीम और कुछ चुनिंदा मॉडलों पर फ्री PPF कोटिंग तथा एक्सटेंडेड वारंटी जैसे फायदे भी शामिल हैं.बता दें, महिंद्रा के इन ऑफर्स का फायदा सीमित समय के लिए है, इसलिए XEV 9e खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए ये एक अच्छा मौका साबित हो सकता है.

Mahindra XEV 9e: दमदार साइज और प्रैक्टिकल स्पेस

Mahindra XEV 9e को कंपनी ने एक बड़े और प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी पर तैयार किया है. इसके डायमेंशन इसे अपने सेगमेंट की सबसे स्पेसियस कारों में शामिल करते हैं.

लंबाई: 4789mm
चौड़ाई: 1907mm
ऊंचाई: 1694mm
व्हीलबेस:2775mm
ग्राउंड क्लीयरेंस:207mm

इस एसयूवी में 663 लीटर तक का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक दिया गया है, जो इसे लंबी यात्राओं के लिए भी उपयोगी बनाते हैं. इसके 19 और 20-इंच साइज के टायर्स बेहतर ग्रिप और आरामदायक ड्राइविंग सुनिश्चित करते हैं.

वैरिएंट

कस्टमर स्कीम
PPF कॉम्प्लिमेंट्री (महिंद्रा जेनुइन एक्सेसरीज)
एक्सटेंडेड वारंटी (4 और 5 साल)
टोटल एश्योर्ड
एक्सचेंज / लॉयल्टी
कॉर्पोरेट
टोटल बेनिफिट

Pack One
1,00,000


1,00,000
30,000
25,000
1,55,000

Pack Two 59

1,00,000
1,25,000

2,25,000
30,000
25,000
2,80,000

Pack Two 79

1,30,000
1,25,000

2,55,000
30,000
25,000
3,10,000

Pack Three Select

1,40,000

60,000
2,00,000
30,000
25,000
2,55,000

Pack Three

1,40,000
1,25,000
60,000
3,25,000
30,000
25,000
3,80,000

59kWh बैटरी वाला वेरिएंट

इस वेरिएंट में 59kWh की बैटरी पैक दी गई है, जो:

231hp की पावर
380Nm का टॉर्क
RWD ड्राइव
542 km MIDC रेंज देती है. वहीं, ये 140kW फास्ट चार्जर से सिर्फ 20 मिनट में काफी हद तक चार्ज हो जाती है. वहीं, घर पर 7.2kW चार्जर से लगभग 8.7 घंटे लगते हैं.

79kWh बैटरी वाला लॉन्ग-रेंज वेरिएंट

ये टॉप वेरिएंट अपनी रेंज और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इसमें मिलता है-

79kWh बैटरी पैक

286hp / 380Nm मोटर
656 km MIDC रेंज
170kW फास्ट चार्ज सपोर्ट

0 से 100km/h की स्पीड ये SUV सिर्फ 6.8 सेकंड में पकड़ लेती है. फास्ट चार्जर से ये केवल 20 मिनट में तेजी से चार्ज हो जाती है, जबकि 7.2kW चार्जर पर लगभग 11.7 घंटे लगते हैं.

Exit mobile version